Saturday, 20 January 2018

दुमका 20 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 027 
उपायुक्त, मुकेश कुमार के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका राकेष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका डाॅ0 सुदेश कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी, दुमका तथा संबंधित अंचालाधिकारियों के नेतृत्व में सम्पूर्ण दुमका जिले में अवैध उत्खननकारियो ंके विरूद्ध सघन छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कुल 50 से अधिक अवैध/ओभरलोडिंग कर ले जा रहे बालू, गिट्टी, कोयला आदि से लदे मालवाहक वाहनों को जब्त किया गया। जब्त वाहनों से उत्खनन से संबंधित वैध कागजात नहीं रहने की स्थिति में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। इस दौरान दलदली के वीरेंद्र साव, पार्थो दास, अजीत सिंह एवं एक अज्ञात को डिसमेंटल किया गया।  साथ ही चिरूडीह के सुबंतो मंडल, नरेश भालोटिया, सुदीप नरासुंदर तथा अवैध रूप से अवस्थित दो अज्ञात लोगों के क्रशर को डिसमेंटल किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी दुमका द्वारा मकड़ा पहाड़ी में अवैध क्रेशर मालिकों को प्रदूषण नियमावली, सीमांकन तथा पानी छिड़काव का निर्देश दिया गया। इस दौरान ट्रक संख्या जेएच15पी 4801 पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि भविष्य में भी लगातार अभियान चलाकर सघन छापेमारी की जायेगी एवं अवैध उत्खननकारियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।





No comments:

Post a Comment