Tuesday, 16 January 2018

दुमका 16 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 020 
उप विकास आयुक्त शषिरंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में 8 वीं मतदाता दिवस के उपलक्ष में ‘‘विधानसभा चुनाव’’ थीम के अन्तर्गत दिब्यांग मतदाताओं को फोकस किये जाने पर विचार किया गया। जिला अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रंखडों में प्रखंड स्तर पर एवं सभी मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस का आयोजन किये जायेंगे। 
आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2018 के अवसर पर इलेक्षन लिट्रेसी क्लब की शुरूआत की जायेगी। सभी काॅलेजों एवं उच्च विद्यालयों में यंग वोट फेस्टिवल, स्कूल इंगेजमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2018 के प्रचार-प्रसार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञापन, पोस्टर ओडियों/ विज्युल/स्थानीय अखबार पत्र-पत्रिकाओं मे प्रचार-प्रसार किया जायेगा। 
उन्होंने कहा कि आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2018 का आयोजन हेतु जिला षिक्षा पदाधिकारी/जिला षिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से सभी विद्यालयों/उच्च विद्यालयों के प्राचार्य को सूचित करेंगे। नेहरू यूवा केन्द्र अपने पोषण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में जागरूक करेंगे तथा सभी आयोजन स्थल पर अपील/षपथ पत्र पढ़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के दिन नये निबंधित मतदाताओ को मतदाता पहचान पत्र के साथ एक बैच उपलब्ध कराया जायेगा जिसपर “Proud to be a Voter- Ready to Vote” स्लोगन अंकित रहेगा। जिला स्तर पर जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2018 का आयोजन किया जायेगा। जिसमें षिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, यूथ आॅर्गनाईजेषन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड, एनवाईकेएस, लोकल मीडिया ग्रुप, जिला खेल-कूद के प्रतिनिधि आदि की उपस्थिति रहेंगे। डीसी चैक से कुरूवा पहाड़ तक क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन कर विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने निदेष दिया कि जिला अन्तर्गत सभी उच्च/$2 विद्यालयों में 25 जनवरी के पूर्व अपने संस्थानों में चित्राकंन/क्वीज/खेल का आयोजन करेंगे। दिनांक 25 जनवरी मतदाता दिवस के दिन स्थानीय $ कन्या उच्च विद्यालयों में उक्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता घोषित करते हुए पुरस्कृत किया जायेगा।
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के दो-दो मिलेनियम वोटर को दिनांक 25 जनवरी मतदाता दिवस के दिन स्थानीय $2 कन्या उच्च विद्यालय में सम्मानित किया जाना है। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ऐसे वोटर को चिन्हित करते हुए आयोजन स्थल पर भेजना सुनिष्चित करेंगे। नेषनल क्वीज 2017-18 के विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 
उन्होंने निदेष दिया कि 25 जनवरी के पूर्व सभी चिन्हित उच्च विद्यालय/$2 विद्यालय में इलेक्ट्रोरल लीटरेसी क्लब स्थापना करते हुए विवरणी जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका को उपलब्ध करायेगंे। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र के 10-10 मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रोरल लीटरेसी क्लब की स्थापना करेेंगे। जिसके नोडल पदाधिकारी संबंधित बी0एल0ओ0 होंगे। 
बैठक में उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रबंधक जिला उद्योग, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, समन्ययक नेहरू यूवा केन्द्र दुमका एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रचार्य आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment