Monday 11 June 2018


दुमका 11 जून 2018
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 303
ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए माननीय मुख्य सचिव झारखंड  श्री सुधीर त्रिपाठी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत पूर्व वर्षों में घटित छोटी-बड़ी घटनाओं के संदर्भ में सूचनाओं का संकलन करे। इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए स्थानीय नागरिकों, बुद्धिजीवी, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ तत्काल शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करें। आम जनों से अपील की जाए कि क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी संवेदनशील चिन्हित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर अपने स्तर से विशेष चैकसी रखें एवं आवश्यकता पड़ने पर अपने स्तर से अतिरिक्त सुरक्षा बलों एवं दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय सूचना तंत्र को और भी अधिक कारगर बनाते हुए क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से सूचनाओं का व्यापक आदान प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना अगर प्राप्त होती हो तो तुरंत घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराएंगे एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि कई बार मामूली विवाद वृहद रूप लेकर क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा कर सकती है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सोशल मीडिया यथा WhatsApp] Facebook] Twitter आदि पर निगरानी रखी जाय। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक दुमका को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को संपन्न कराने हेतु स्थानीय नागरिकों बुद्धिजीवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ तत्काल शांति समिति की बैठक करने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिक्षक उत्पाद दुमका को पर्व के दौरान क्षेत्र में शराब की बिक्री पूर्णता बंद रखने एवं इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को दुमका जिला क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड,़ दुव्र्यवहार, छिनतई इत्यादि की घटना ना हो इस संदर्भ में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment