Friday, 15 June 2018

दुमका 15 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 312 
सिविल सर्जन दुमका के सभाकक्ष में निदेषक स्वास्थ्य सेवायें झारखण्ड के द्वारा जिले में 15 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 तक चलने वाले झारखण्ड मातृ षिषू एवं पोषण माह तथा 15 से 29 जून 2018 तक चलने वाले सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। 
इस अवसर पर दुमका जिले में झारखण्ड मातृ षिषू एवं पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 162109 लाभार्थी को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी तथा सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के अन्तर्गत 6 माह से 5 वर्ष तक के कुल 138057 लाभार्थी को ओआरएस एवं जिंक की गोली दी जायेगी। 
इस अवसर पर सिविल सर्जन दुमका डाॅ सुरेष कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डाॅ0 रमेष कुमार, अजय कुमार शर्मा, क्षेत्रीय परामर्षी यूनिसेफ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एसटीओ, जेएसआई के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment