Friday 8 June 2018

दुमका 07 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 301 
सहायक निदेशक पंचायत राज झारखंड रांची के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत बाल संरक्षण पोषण एवं स्वच्छता पर 50 महिला जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत संसाधन केंद्र दुमका में 7 जून 2018 से प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जून 2018 तक दीवाकालीन चलेगा इस  प्रशिक्षण में जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी दुमका शिवनारायण यादव ने प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु उपस्थित महिला जनप्रतिनिधियों को बाल संरक्षण कुपोषण स्वच्छता बाल विवाह बाल अधिकार से जुड़े समस्याओं के निवारण में उनकी भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने यह बताया कि सरकार द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है कि प्रशिक्षण के उपरांत पंचायतों के जनप्रतिनिधि बाल संरक्षण पोषण एवं स्वच्छता से जुड़े विषयों पर अपनी भूमिका जाने एवं विकास की योजनाओं में इन विषयों को समाहित कर सके आगामी 2 दिनों अर्थात दिनांक 8 जून 2018 एवं 9 जून 2018 को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण का संचालन प्रतिभागियों के प्रायोगिक एवं व्यवहारिक ज्ञान के आधार पर सहभागी विधि से किया जाएगा। प्रतिभागियों से सहभागी चर्चा के माध्यम से विषयों के विभिन्न पक्षों को वर्णित किया जाएगा।
 प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह पर्यवेक्षी पदाधिकारी, श्री धीरेंद्र प्रसाद मरीक तथा घनश्याम चंद्र मास्टर प्रशिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment