दुमका 28 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 340
ग्राम स्वराज अभियान भाग 2 के तहत दुमका जिले से कुल 205 गांवों का चयन किया गया है। इन सभी गांवों को सर्वांगीण विकास किया जाना है। साथ ही सभी ग्रामों में सरकार के सात महत्वाकाक्षी योजनायें यथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सोभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिषन इंद्र धुनष से स्थानीय लोगों से शतप्रतिषत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी क्रम में रामगढ़, रानेष्वर, षिकारीपाड़ा, जामा, दुमका, मसलिया प्रखंड के चयनित गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चयनित लाभुकों के बीच उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत खाता खोला गया। इन्द्रधनुष योजना के तहत टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
इस दौरान अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार श्री अरूण सिंघल ने रानेष्वर प्रखंड के गठजोड़ा तथा रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा में ग्राम स्वराज अभियान भाग दो के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके लिए ही योजनायें बनाती है। योजनाओं का लाभ आपको मिले इसके लिए जिला प्रषासन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आपको लाभ देने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि जबतक आप इन योजनाओं का लाभ नहीं लेंगे तबतक सही मायने में योजना सफल नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जागरूक बनें तथा पढ़े लिखे लोग दूसरों को भी जगरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से सरकार हर व्यक्ति का अपना आधार आधारित खाता खुलवा रही है। आप सभी अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपना जनधन खाता अवष्य खुलवायें ताकि सरकार की योजनओं की राषि आपतक बिना किसी बिचैलिये के हस्तक्षेप के पहुंच सके। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के माध्यम से सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। महिलायें अब धुआं के बिना तथा बिना लकड़ी चुने अपने घर में गैस से खाना बना सकती हैं। सुरक्षा मानकों को ध्यान मंे रखते हुए गैस का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि देष जब विकास का एक नया इतिहास लिख रहा है लेकिन आज भी कई ऐसे घर हैं जहां मोमबत्ती तथा लालटेन जलाकर लोग अपने जीवन जी रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सौभाय योजना की शुरूआत की गई है। जिसके अन्तर्गत सरकार द्वारा मुफ्त बिजली कनेक्षन पहुंचाया जा रहा है। सभी घरों तक बिजली की तरंगों को पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है और इस दिषा में बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उजाला योजना के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी तय करनी होगी। सिर्फ सरकार के प्रयास से बदलाव नहीं आ सकता।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार श्री अरूण सिंघल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने लोगों को विष्वास दिलाया कि आपकी समस्या बहुत जल्द दूर होगी। जिला प्रषासन आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
इस दौरान उप सचिव निति आयोग भारत सरकार शशिपाल, अवर सचिव खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय राजेश कुमार पाण्डेय, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय भारत सरकार एस सी राजीव तथा जिला एवं संबंधित प्रखंड के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment