Saturday, 2 June 2018

दुमका 02 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 288 
निदेशक हस्तकरघा एवं हस्त षिल्प मंजूनाथ भजन्त्री ने संथाल परगना में रेषम विकास एवं मेगा कलस्टर का निरिक्षण किया। 31 मई 2018 को देवघर में चल रहे मेगा कलस्टर के कार्य शिल्प ग्राम, भैल्यु एडिसन, हेण्डलूम कलस्टर मारर्केटिंग कम्पलेक्स, प्रिंटिंग युनिट, डिजाईनींग स्टुडियो आदि का निरीक्षण किया। दिनांक 01 जून 2018 को काठीकुण्ड में अवस्थित अग्र परियोजना केन्द्र में संरक्षित बीज कोए एवं कोकुन बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने लिट्टीपाड़ा अवस्थित अग्र परियोजना केन्द्र में तसर धागाकरण उत्पादन का अवलोकन, बीएलसी का निरीक्षण करते हुए बरहेट, बोरियो, भगैया का भी निरीक्षण किया। दिनांक 02 जून 2018 को महगामा (गोड्डा), अग्र परियोजना केन्द्र गोड्डा एवं सुन्दर पहाड़ी में तसर कृषकों के साथ बैठक की। 
उन्होंने दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार से भी मुलाकात कर विस्तार से उपरोक्त बिंन्दुओ पर दुमका जिले के लिए चर्चा एवं विचार विमर्ष किया। उपायुक्त द्वारा निदेषक को मयूराक्षी सिल्क के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त द्वारा फार्म टू फेब्रिक एवं मयूराक्षी सिल्क एक्सन प्लान के बारे में बताया गया। उपायुक्त ने उन्हें बताया कि सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड के द्वारा मयूराक्षी सिल्क को सिल्क मार्क (100 प्रतिषत शुद्धता) का प्रमाण दिया गया है तथा मयूराक्षी सिल्क के धागे बनाने के लिए 200 मषीने जल्द मुहैया कराया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि मयूराक्षी उत्पाद (सिल्क के कपड़े) का मर्किटिंग भी किया जा रहा है। सरकार के द्वारा आॅनलाइन विक्री हेतु अमेजन आदि कम्पनियों से वार्ता की जा रही है। उपायुक्त द्वारा निदेषक को मयूराक्षी सिल्क की साड़ी एवं अन्य कपड़े दिखाकर उसकी खासियत को बताया गया। उपायुक्त के द्वारा निदेषक को मोमेंटो एवं काॅफी टेबल बुक देकर सम्मानित किया गया।






No comments:

Post a Comment