दुमका 22 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 326
दुमका के बड़ा बांध (पोखरा) में बड़ी संख्या में मछली मरने की घटना पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि आवांछित मछलीयों (जंगली मछलीयों) को तलाब से हटाने के लिए महुआ खली डाला जाता है जिससे आवांछित मछलीयां मर जाती है। और महुआ खली से कुछ दिन के उपरांत घास जन्म ले लेता है। उन्होंने बताया कि ऐसी आवांछित मछलीयां तलाब में रहने से अच्छे किस्म की मछलीयां को नुकसान होता है तथा उनकी वृद्धि नही हो पाती है। यह महुआ खली पानी को खराब नही करता है, ना ही पानी जहरीला होता है साथ ही इससे अच्छे किस्म के मछलीयों को किसी प्रकार का नुकसान भी नही पहुंचता है।
No comments:
Post a Comment