Monday 25 June 2018

दुमका 25 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 332 
स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निदेष दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन बेस लाईन से ओडीएफ करने की दिषा में कार्य कर रहा है। 30 जून तक दुमका जिला को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाय। अधिकारी निर्माण के दौरान लगातार इसकी मोनेटरिंग करते रहे। 
उन्होंने कहा कि सभी ब्लाॅक स्तर के अधिकारी योजना को तेजी से पूर्ण कराने की दिषा में कार्य करें। लाभुकों का चिन्हितीकरण कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। शौचालय निर्माण के प्रति लोगों को जागरूकर करें तथा उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि योजना की राषि से 1 रू0 भी लाभुक किसी को ना दें। उन्होंने कहा कि शौचालय के साथ पानी की टंकी भी बनाई जाय। शौचालय का रंग रोगन बेहतर ढंग से कराया जाय।

No comments:

Post a Comment