Monday 4 June 2018

दुमका 04 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 292 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में टीएचपी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। टीएचपी योजना मुख्यतः महिला प्रधान परिवारों के लिए चलाई जा रही है। जिसका मुख्य उद्देष्य आय अर्जित करना है। इस योजना के द्वारा एक हजार महिलाओं का चयन किया गया। जिसमें से लगभग 500 महिलओं के बीच बकरी सुअर एवं भेंड़ वितरित किया जा चुका है। बैठक में उपायुक्त ने सहायक प्रबंधन बंधन कोणनगर को निदेष दिया कि अबतक कितने लाभुकों को प्रषिक्षण दिया गया इसका पूरा विवरण परियोजना निदेषक आईटीडीए के कार्यालय में उपलब्ध करा दें साथ ही परियोजना निदेषक द्वारा विमुक्त राषि से कितने लाभुकों को बकरी, सुअर, भेंड़ वितरण किया गया है। इसकी पूरी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर चयनित लाभुकों के बीच जल्द से जल्द एसेट वितरण करने का कार्य करें। प्रत्यके चरण के प्रषिक्षण का कार्य भी निर्धारित समय पर पूरा करें।

No comments:

Post a Comment