Saturday, 23 June 2018

दुमका 23 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 328 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में  आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 से संबंधित बैठक बासुकीनाथ धाम के प्रषासनिक भवन में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में अधिष्ठापित सभी एयर कंडीशनर की रिपेयरिंग की जाए और इसकी देखरेख के लिए 24 घंटे मैन पावर रिक्रूट किया जाए ताकि मेला के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की जाए। श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जल अर्पण करने आते हैं इस दौरान उन्हें स्वच्छता के प्रति एक अच्छा संदेश मिले ।मंदिर परिसर मेे ग्रेनाइट टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का उन्होंने निदेश दिया । उन्होंने कहा कि वक्त को ध्यान में रखते हुए कार्य मे तेजी लाये। मेला प्रारम्भ होने से पूर्व सभी कार्य पूरा हो जाये इसे सुनिश्चित करें । विद्युतीकरण, रंग रोगन का कार्य भी तीव्र गति से किया जाए । उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कांवरिया रूट में पेंटिंग लगाई जाए ताकि रुट लाइन का बेहतर दिखे। जलार्पण काउंटर में लगे स्क्रीन के ऊपर कवर लगाया जाए ताकि जलार्पन के दौरान जल पड़ने पर खराब न हो । उन्होंने कहा कि कम से कम दो जगहों पर वाटर एटीएम लगाया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो ।उन्होंने  सिक्का निर्माण  कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया । उपायुक्त मुकेश कुमार ने कोषागार में पड़ी मंदिर की सामग्री से संबंधित विभाग को पत्र लिखकर मंदिर को वापस करने का अनुरोध किया ताकि इसे कन्वर्ट कर उसका उपयोग किया जा सके । उन्होंने निदेश दिया कि सभी कर्मियों के लिए आई कार्ड बनाया जाये ताकि मेला के दौरान उनकी पहचान सार्वजनिक रहे । स्पाइरल लाइटिंग सरडीहा तक लगायी जायेगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में स्थानीय गोताखोरों की टीम पूरे मेले अवधि में प्रतिनियुक्त रहे ।साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी शिवगंगा मेंउपस्थित रहे । श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए बेहतर ढंग से बैरिकेडिंग की जायेगी । उन्होंने कहा कि पूरे रुट लाइन में इंद्र वर्षा की व्यवस्था की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 20 बेड का एयर कंडीशनर हॉस्पिटल 1 महीने के लिए नंदी चैक के पास बनाया जायेगा। जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी साथ ही सभी अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र पूर्व वर्ष की भांति  रहेंगे । उन्होंने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया कि डॉक्टर्स ,एंबुलेंस ,नर्सिंग स्टाफ को मोबीलाईज करें । अतिरिक्त एंबुलेंस की आवश्यकता है तो दूसरे जिलों से एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें । 

उन्होंने कहा कि इस बार कुल 8 अस्थाई थाने बनाये जाएंगे जो सिंगल विण्डो सिस्टम के तर्ज पर कार्य करेगा । यहाँ आकर कोई भी पेयजल , बिजली इत्यादि की शिकायत कर सकते हैं । सभी विभाग के प्रतिनिधि यहां उपस्थित रहेंगे जो शिकायत मिलते ही उसका त्वरित समाधान करेंगे ।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि शिव गंगा की सफाई 15 जुलाई तक हर हाल में कराया जाये । उन्होंने निदेश दिया कि प्रशासनिक भवन एवम अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में भगवान शिव की अलग-अलग मुद्राओं में पेंटिंग कराये । एक एम्बुलेंस 24ग7 बासुकीनाथ मंदिर में हमेशा उपलब्ध रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति से आसानी से निबटा जा सके ।

उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु अगर मंदिर की बेहतरी एवम सौंदर्यीकरण के लिए दान देना चाहते हैं तो वे आगे आयें उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया एवम प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा ।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला में अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सोमवार एवं मंगलवार को जलार्पण करेंगे तथा भीड़ को देखते हुए अवष्यकता पड़ने पर अर्घा सिस्टम बुधवार को भी लागू रहेगा । इससे प्रशासनिक तौर पर भी भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा तथा श्रद्धालु भी बेहतर ढंग से जलार्पण कर सकेंगे ।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि सभी नालियों को बेहतर ढंग से ढके । मंदिर के पूरे परिसर में प्रॉपर लाइटिंग हो । पूरे रुट लाइन में बेहतर रौशनी की व्यवस्था की जाए । उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिया श्रावणी मेला का दौरान निर्बाध विद्युत संचालन हो इसे सुनिश्चित करें । 30 दिन तक नॉन स्टॉप बिजली सप्लाई हर हाल में हो इसे ध्यान रखा जाए । उन्होंने इस संदर्भ में बिजली विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है।

श्रावणी मेला के दौरान यातायात की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने ट्राफिक से निपटने के लिए  एडिशनल कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया । यह टीम पूरे क्षेत्र का ब्लूप्रिंट तैयार कर पार्किंग की समस्या को खत्म करेगी । 

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि श्रावणी मेला से पूर्व यात्री पड़ाव की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाए । साथ ही रंगरोगण भी कराया जाए । उन्होंने कहा कि दुकानदारों से साफ सफाई रखने के लिए कहा जाये तथा दुकानदारों को अग्नि शमन यंत्र लगाने के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष पर्यटन विभाग के द्वारा वासुकिनाथ में 1000 श्रद्धालुओं के आवसन के लिए टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा। जिला प्रषासन के द्वारा अतिरिक्त 250 बेड का टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा साथ ही पुलिस के जवानों के आवसन हेतु भी अलग से 250 बेड का टेन्ट सिटी बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा भी हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के आवसन के लिए आवसन केन्द्र तथा बेहतरीन मीडिया सेन्टर का निर्माण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यहाँ आने वाले श्रद्धालु यहाँ की व्यवस्थाओं की चर्चा यहाँ से जाने के बाद करें इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मेला को पूर्व के वर्ष से और भी भव्य बनाने का कार्य करेगा ।

इस अवसर पर विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, परियोजना निदेषक षिषिर कुमार, अपर समाहर्ता इंदू गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम देवी, उपाध्यक्ष अमित साह, धर्मरक्षिणी सभा के प्रतिनिधि, जिला के वरीय पदाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment