Friday 29 June 2018

दुमका 29 जून 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 343 
ग्रामीण विकास विभाग ( पंचायती राज) द्वारा 30 जून 2018 से 15 अगस्त 2018 तक आदिवासी जन उत्थान अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में एक बैठक समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि आदिवासी जन उत्थान अभियान के दौरान वैसे सभी गांव जिनकी जनसंख्या 1000 से अधिक है एवं उनमें 50 प्रतिषत आदिवासी जनसंख्या है वैसे गांव को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाना है। उन्होंने कहा कि दुमका जिले में 42 ऐसे गांव हैं जिसमें 1000 की आबादी रहती है, तथा 50 प्रतिषत अनुसूचित जनजाति निवास करते हैं। इन सभी गांव को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से शत प्रतिशत आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा इस अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। 7 जुलाई 2018 को मुखिया के नेतृत्व में वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत स्वयं सेवकों की बैठक की जाएगी। 10 जुलाई को पंचायत स्वयंसेवकों द्वारा मुखिया के नेतृत्व में निर्धारित टोला में अनौपचारिक बैठक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 जून से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। कल्याण विभाग द्वारा इस दिन प्रत्येक अनुसूचित क्षेत्र के ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर गांव वासियों को हुल क्रांति जो स्वाधीनता संग्राम के पहले लड़ाई मानी जाती है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
14 जुलाई को उज्ज्वला दिवस के रुप में मनाया जाएगा। यह दिवस खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। संबंधित विभाग द्वारा एलपीजी पंचायत का बैठक ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित किया जाएगा एवं उज्ज्वला लाभार्थियों को सुरक्षा उपाय एवं इसके उपयोग से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी दी जाएगी। इस दिन सभी चिन्हित आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को उज्ज्वला लाभार्थियों से केवाईसी लिया जाएगा। 30 जुलाई 2018 तक ग्राम पंचायत प्रखंड जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी को कनेक्शन भी दिया जाएगा।
20 जुलाई 2018 को उजाला दिवस के रुप में मनाया जाएगा। यह दिवस ऊर्जा विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। ईईएसएल द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय में स्म्क् बल्ब एवं अन्य उपकरण की बिक्री की जाएगी। संबंधित विभाग प्रचार प्रसार के माध्यम से पंचायत में उजाला दिवस के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
27 जुलाई 2018 को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन पंचायतों में सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा। खासकर उन पंचायतों में जो ओडीएफ नहीं है, जिला प्रशासन स्वयं या ग्राम पंचायतों के माध्यम से अनुमंडल स्तर की समितियां ग्राम पंचायत स्तर की समितियों के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। एवं ओडीएफ करने की दिशा में रणनीति बनाएंगे। जलसहिया के माध्यम से घर-घर जागरूकता एवं शौचालय उपयोग का महत्व बताया जाएगा।
2 अगस्त को ग्राम स्वराज दिवस ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सौभाग्य योजना अंतर्गत हकदारी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा। बैंकर समिति द्वारा तीनों योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। 15 अगस्त को मिशन इंद्रधनुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा स्वतंत्रता दिवस के दिन विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा है। विशेष ग्रामसभा मिशन इंद्रधनुष की पूरी जानकारी सहिया द्वारा दिया जाएगा। इस दिन पात्र परिवार, गर्भवती महिलाओं को मिशन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा इस मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्य को बताया जाएगा।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष जोयेष बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष आसीम मंडल, जिला पंचायति राज पदाधिकारी षिवनरायण यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी अषोक कुमार, एवं जिला परिषद के सदस्य, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित है।



No comments:

Post a Comment