दिनांक-03 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1428
उद्योग समागम मेला का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 सितंबर को...
उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन की अध्यक्षता में दुमका जिले में उद्योग समागम मेला आयोजन करने हेतु बैठक की गई । सरकार द्वारा इस तरह का आयोजन झारखंड के प्रत्येक जिले में किया जाएगा। इस मेला का मुख्य उद्देश्य जिले के कुटीर एवं लघु उद्योग को बाजार उपलब्ध कराना,वित्तीय लाभ दिलाना तथा किसानों की आय दोगुनी करना है। उद्योग समागम मेला का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 सितंबर को एटीएम ग्राउंड दुमका में किया जाएगा। जिसमें लघु, कुटीर,बैंक,सरकारी विभाग के कुल 50 स्टॉल लगाए जाएंगे। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार उक्त मेला में दशहरा पर्व को देखते हुए बच्चों के मनोरंजन हेतु डिज्नीलैंड, तारामाची, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मीना बाजार आदि के साथ खाद्य व्यंजन के भी स्टॉल लगाए जाएंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के साथ,जिला योजना पदाधिकारी ,एमएसएमई ,धनबाद के सहायक निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, नगर परिषद के सहायक अभियंता, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी बोर्ड के प्रतिनिधि, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment