दिनांक-4 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429
उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर समाहरणालय प्रवेश द्वार पर चलाया गया हेलमेट चेकिंग अभियान...
"नो हेलमेट-नो एंट्री" के तर्ज पर चलाया गया अभियान...
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर हेलमेट चेकिंग अभियान समाहरणालय के सभी प्रवेश द्वार पर चलाया गया। जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष आर लकड़ा के साथ जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। "नो हेलमेट नो एंट्री" के तर्ज पर चलाए गए इस अभियान में सभी सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को हेलमेट लगाने को कहा गया साथ ही वैसे सरकारी कर्मी और आमजन जो हेलमेट लगाकर नहीं आए थे उन्हें वापस कर दिया गया और पुनः हेलमेट लगाकर आने पर प्रवेश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष आर लकड़ा ने कहा कि इसी तरह से यह अभियान प्रखंड स्तर पर भी चलाया जाएगा। प्रखंड स्तर के सभी कार्यालयों में भी "नो हेलमेट-नो एंट्री" का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी इस अभियान को व्यापक रूप से जल्द ही चलाया जाएगा।
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी कार्यालय प्रधान को निदेश दिया है कि सरकारी कार्यालयों तथा संलग्न कार्यालयों में कर्मियों आम लोगों को बिना हेलमेट के प्रवेश पर रोक लगाया जाय। साथ ही सभी कार्यालय प्रधान को निदेश दिया है कि अपने-अपने कार्यालय परिसर के बाहर एवं अंदर इस संबंध में "नो हेलमेट-नो एंट्री" का सूचना पट्ट लगाते हुए इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
No comments:
Post a Comment