दिनांक-4 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1430
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के साथ द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में आम नागरिक बहुत से सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति 1 जनवरी 2019 को या इसके पूर्व में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं एवं मतदाता बनने की अहर्ता रखते हैं तो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र में रंगीन फोटो तथा आयु एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।मतदाता सूची में सुधार यथा नाम पिता/पति का नाम, उम्र एवं पता आदि में सुधार हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता पत्र में नाम चढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया एवं उचित मार्गदर्शन प्राप्त किए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के साथ अपर समाहर्ता सुनील कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, प्रशिक्षु आईएएस, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष आर लकड़ा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment