दिनांक-10 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1473
दुमका के आउटडोर स्टेडियम में 18-19 सितंबर 2019 को आयोजित होने वाले बांस कारीगर मेला की उद्योग विभाग के सचिव श्री के. रवि कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की यह मेला अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे देश विदेश से लोग आने वाले है। मेले की भव्यता को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था ससमय पूर्ण कर ली जाए। इस मेला से आम जनता को अपनी आय बढ़ाने को लेकर बहुत सारी बातें जानने को मिलेंगी। लोगों को बांस से फर्नीचर बनाने का ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। कुछ मशीनों एवं उससे बनने वाले उपकरणों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा ।
श्री के. रवि कुमार ने पूरे आउटडोर स्टेडियम में बनने वाले भव्य टेंट का अवलोकन किया। बारिश के मौसम को मद्दे नजर रखते हुए उन्होंने कहा कि हैंगर से जो बारिश का पानी गिरेगा उसे अंडरग्राउंड पाइप के माध्यम से स्टेडियम के बाहर करने की व्यवस्था की जाय। लोगो के लिए पेयजल, शोचालय एवं ठहरने की बेहतर व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाय। और लोगो को किसी भी तरह की परेशानी ना हो उन्होंने टेंट के लिए निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक पूरा टेंट बनकर तैयार हो जाना चाहिए। आउटडोर स्टेडियम में कुल 8 एलईडी लगाए जाएंगे जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए वीडियो चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मेला आयोजित कराने के लिए हमारे पास बहुत कम समय है इसलिए समय का पूरा से पूरा उपयोग करते हुए शिघ्र कार्य पूरा करना होगा।
उद्योग विभाग के सचिव ने शिकारीपाड़ा ब्लॉक में स्थित गमरा में बन रहे बांस की फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की यहां का भी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, उप निदेशक सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शालिनी वर्मा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment