Wednesday, 11 September 2019

दिनांक-10 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1474

उद्योग विभाग के सचिव श्री के. रवि कुमार की अध्यक्षता में दुमका के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने 17 एवं 18 सितंबर 2019 को आयोजित होने वाली बांस कारीगर मेला के विषय में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बांस कारीगर मेला में देश विदेश से कई लोग इस मेला में भाग लेंगे जिसके लिए जिला प्रशासन को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की सर्किट हाउस की मरम्मती पर विशेष ध्यान दें एवं सर्किट हाउस के पूरे क्षेत्र को पूरी तरह साफ एवं स्वच्छ रखे।उन्होंने कहा कि दीवारों पर बांस की थीम पेंटिंग बनाने का निदेश दिया। दुमका शहर को प्रगतिशील शहर बताते हुए उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शहर को सुंदर बनाने का कार्य समय रहते पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों को दुमका शहर के हर एक पथ पर लाइटिंग की व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया। उन्होंने कहा अगले रविवार को मेला को लेकर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने फिर से आएंगे तब तक दिए गए निर्देशों पर संबंधित अधिकारी अपना कार्य संपन्न कर लें।
समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन एवं दुमका के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment