Wednesday 11 September 2019

दिनांक-11 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1479

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर पूरे जिले में जल शक्ति अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। प्रतिदिन जल संचयन के लिये सोख्ता गढ्डा, ट्रेंच कम बंड निर्माण इत्यादि का कार्य विभिन्न स्थानों में पूरे जिले में हो रहा है। जल संचयन के लिए श्रमदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल संचयन से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।जिसका नतीजा है कि ग्रामीण जल स्त्रोतों का बेहतर प्रबंधन कर रहे हैं और जल संचयन करने के लिए आगे आ रहे हैं। 

उद्देश्य-भूमिगत जल होगा रिचार्ज...

बारिश का पानी तेज बहाव वाले नाले का शक्ल ले लेती है। इसलिए पानी को बचाने के भूमि के चारो तरफ एक बड़े नाले की शक्ल में खुदाई की जाती है। इसकी खुदाई तीन फीट और लंबाई 12 फीट तक होगी। मेढ़ की ऊंचाई डेढ़ फीट होती है। इस घेराबंदी से भूमिगत जल रिचार्ज होगा। 


No comments:

Post a Comment