Friday 13 September 2019

दिनांक-13 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1500

रात्रि चौपाल लगाकर दी जा रही पोषण से संबंधित जानकारी...

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर पोषण माह के तहत प्रखंड दुमका के करहरबिल 2 आंगनबाड़ी केन्द्र में रात्रि चौपाल लगया गया। रात्रि चौपाल में पोषण के बारे में विस्तार से ग्रमीणों को बताया गया एवं सारे पोषक तत्वो को प्रदर्शित भी किया गया एवं जिसमे की दुमका प्रखंड की सभी महिला सुपरवाइजर और सेविका, सहायिका, पोषण सखी ANM,SHG की महिलायें एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि आमजन की सजगता से ही कुपोषण को मात दी जा सकती है। महिलाओं व किशेारियों में खून की कमी की शिकायत अक्सर रहता है। गांव में आसानी से उपलब्ध होने वाले साग सब्जियों में भी भरपूर पोषण है।इसका सेवन करें ।सहजन के पत्ते में भरपूर आयरन मिलता है। इससे खून की कमी को पूरी की जा सकती है। प्रतिदिन हरा साग सब्जी अवश्य खायें तथा अपने आस पास के लोगों को भी हरी सब्जी और पोषण युक्त भोजन करें।

No comments:

Post a Comment