Friday, 6 September 2019

दिनांक-6सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1445

जिला परिवहन कार्यालय को नए लाइसेंस हेतु 2 दिन में 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए...

नये मोटर वाहन अधिनियम के तहत दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष आर लकड़ा द्वारा सघन वाहन जांच अभियान पूरे जिले में व्यापक रूप से चलाया जा रहा है।सरकारी कार्यालयों में भी नो हेलमेट नो इंट्री का बोर्ड लगाया गया है साथ ही पिछले दिनों जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय प्रवेश द्वार पर भी जांच अभियान चलाकर कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को हेलमेट लगाने हेतु कॉउंसलिंग की गयी थी।
इसी क्रम में जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन पहुच रहे हैं। पिछले 2 दिनों में 300 से अधिक आवेदन जिला परिवहन कार्यालय को प्राप्त हुए है।
जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष आर लकड़ा ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया है कि लर्निंग लाइसेंस निर्गत करने हेतु प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जाय।अधिक से अधिक लोग टेस्ट दे सकें इसकी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत सभी योग्य आवेदकों को लाइसेंस दी जाय। आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि समय समय पर इसी तरह से पूरे जिले में वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा और विधिसम्मत कारवाई भी की जायेगी। सभी वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें।ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।


No comments:

Post a Comment