Friday, 6 September 2019

दिनांक-6सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1447

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एवं गोल्डन कार्ड का पंजीकरण किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एवं गोल्डन कार्ड पंजीकरण की जागरूकता फैलाई जा रही है। गोल्डन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक गोल्डन कार्ड का पंजीकरण करवा रहे हैं। प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर गोल्डन कार्ड के लिए निश्शुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लोगों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का काम कर रही है। जिससे गरीब व निर्धन परिवारों को इलाज के लिए आर्थिक तंगी से लड़ने में सहायक साबित होगा।साथ ही सभी पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्र के संचालक भी गोल्डन कार्ड के लिए सराहनीय कार्य कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर निश्शुल्क पंजीकरण कर रहे है।
प्रधानमंत्री मानधन योजना किसानों के नामांकन का काम निशुल्क है।प्रत्येक नामांकन के लिए 30 रुपये का शुल्क निर्धारित है जिसका बोझ सरकार वहन करेगी। 60 साल की उम्र तक पेंशन कोष में किसानों को योजना में शामिल होते समय उनकी उम्र के आधार पर 55 से 200 रुपये का मासिक योगदान देना होगा। 18 वर्ष की आयु में योजना में शामिल होने वाले किसान को 55 रुपये और 40 की उम्र में योजना में आने वाले किसान को 200 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी। उनके योगदान के बराबर ही सरकार भी अपनी ओर से योगदान देगी। जिससे उसकी पेंशन राशि जमा होगी।


No comments:

Post a Comment