दिनांक-6 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1448
इंडोर स्टेडियम दुमका में झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका द्वारा एक दिवसीय मुखिया उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित मुखिया गणों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि बेहतर, सुसज्जित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले वैसे विद्यालय का निर्माण करने के उद्देश्य इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत के अभिभावक होने के नाते आपका दायित्व है कि अपने आसपास के लोगों को जगाए अपने पंचायत के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करें, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले यह आपकी जिम्मेदारी है समय समय पर स्कूल का भ्रमण कर स्कूल में छात्रों को हो रही परेशानियों को दूर करने का कार्य करें। विद्यालय में अगर टीचर नहीं आते हो तो इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दें। एक भी बच्चा ड्रॉपआउट नहीं करें इसका विशेष ध्यान रखें। विद्यालय की कमियों को दूर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए,लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताना आपका कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षा का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण पंचायत स्तर में शिक्षा की ज्योति जगाने के कार्य करने की जरूरत है और इसमें आपका योगदान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है शिक्षक विद्यार्थी और अभिभावक को जोड़ने की कड़ी आप हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले हर बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की जानकारी प्राप्त करें। इसके लिए आप उन बच्चों के अभिभावकों से विद्यालय पहुंचने को कहें उन्हें जागरूक करें कि अपने व्यस्ततम समय मे से थोड़ा समय निकालकर बच्चों के विद्यालय पहुँचे एवं उनके शिक्षकों से बात करें। हर अभिभावक को स्कूल में बच्चों को पढ़ाएं गए बातों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हर विद्यालय में करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 12 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाले अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में सभी अभिभावक पहुंचे इसे सुनिश्चित करें अभिभावकों के बीच भी थोड़ी जागरूकता फैलाने की जरूरत है। अपने पंचायत के बच्चों को ईमानदार बनाएं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन इस दिशा में चलना प्रारंभ कर चुकी है आप सब मुखिया गण भी एक कदम बढ़ाएं ताकि हम बेहतर विद्यालय का निर्माण पूरे जिले में कर सकें।
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सभी मुखिया गणों से कहा कि दूसरे पंचायत में हो रहे अच्छे कार्यों को अपने पंचायत में भी करें 14वें वित्त आयोग की राशि से विद्यालय में शौचालय का निर्माण तथा खराब पड़े चापाकल की मरम्मती करायें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने भी मुखिया गणों को संबोधित किया एवं समय समय पर विद्यालय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने की बात कही।
इस अवसर पर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी ने शपथ ली।
No comments:
Post a Comment