दिनांक-6 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1449
दुमका जिला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य जरमुंडी में एकदिवसीय यक्ष्मा जागरूकता एवं निक्षेय पोषण योजना विषयक पर सहिया/सहिया साथी एवं BTT को एक दिवसीय प्रशिक्षण सुदीप कुमार सिंह- DPPMC,कुँवर मुर्मू-STLS,ओर संदीप कुमार गुप्ता STS के द्वारा दिया गया।इस दौरान सभी को यक्ष्मा के लक्षण जैसे दो सप्ताह से खाँसी, भूख कम लगना, वजन कम होना,शाम के समय बुखार आना आदि की जानकारी दी गयी।
निक्षेय पोषण योजना के अंतगर्त सभी इलाजरत यक्ष्मा रोगी को प्रति माह 500/रुपये पोषाहार के लिए दिया जा रहा है।पोषण माह अन्तगर्त आयोजित जागरूकता शिविर एवं ग्रह भ्रमण के दौरान सहिया दीदी द्वारा यक्ष्मा रोगियों में पोषण के महत्व , स्वस्थ आहार एवं निक्षेय पोषण योजना की जानकारी दी जा रही है ताकि सभी लोगों तक जानकारी पहुच सके।
No comments:
Post a Comment