दिनांक-7 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1458
18 एवं 19 सितंबर को आउटडोर स्टेडियम दुमका में लगेगा मेला...
उप विकास आयुक्त ने बांस कारीगर मेला से संबंधित बैठक की...
18 एवं 19 सितंबर को आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने वाले बांस कारीगर मेला से संबंधित बैठक उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस मेला में भाग लेंगे इसे ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाए ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की परेशानी या संशय की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि मेला में अलग-अलग देशों से भी अतिथि आएंगे इसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जाए। इस मेला में आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाए जाए ताकि उन्हें जरूरी जानकारियां हेल्पडेस्क के माध्यम से मिल सके। सभी अतिथियों की सूची तैयार कर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्रोटोकॉल ऑफिसर की भी सूची तैयार कर ली जाए। जहां-जहां अतिथियों के आवासन की व्यवस्था की गई हो वहां भी हेल्पडेस्क काउंटर भी बनाया जाए। आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाए ताकि इस मेला में भाग लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। वाहन पार्किंग, पेयजल,शौचालय स्वास्थ्य केंद्र की भी सुविधा उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें। जगह जगह पर साइनेज लगाये जाए ताकि मेला में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए रूट पूर्व से ही निर्धारित कर ली जाय।आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की टीम की प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम के दौरान की जाए साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, अग्र परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह सहित उद्योग विभाग के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment