Saturday, 7 September 2019

दिनांक-7 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1459

मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी तथा पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने संयुक्त आदेश जारी किया है।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया है कि कई बार एक ही मार्ग में जुलसों को आगे निकलने की होड़ में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसे ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारी की जाय।जुलूस के लिए अलग अलग मार्ग निर्धारित की जाय। असामाजिक तत्वों पर विशेष नज़र रखी जाय एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर विधि सम्मत कारवाई की जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पूर्व के वर्षों में किसी प्रकार की घटना हुई है वैसे जगहों पर विशेष नजर रखी जाए तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए। इस तरह के आयोजनों में अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में विगत वर्षों में घटनाएं हुई हैं या तनाव की स्थिति पैदा हुई है वहां विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक जुलूस को पुलिस एक्ट की धारा के अंतर्गत प्रभावकारी रूप से पूर्व निर्धारित मार्ग के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। जहां शांति भंग होने की संभावना है,वहां सीआरपीसी की धारा 144/107 के अंतर्गत आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी आवश्यकता पड़ने पर धारा 144(2) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। 
उन्होंने कहा है कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर रहेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। मोहर्रम के अवसर पर सभी शराब की दुकानें 10 सितंबर 2019 को बंद रखी जाएगी। जिला मुख्यालय दुमका नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 236047 पर कॉल कर किसी प्रकार की भी सूचना दी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment