दिनांक-8 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1462
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिलावासियों को दी कर्मा की शुभकामनाएं...
दमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिलेवासियों को कर्मा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति प्रेम से जुड़ा है। गर्व की बात है कि इस आधुनिक दौर में आज भी हमारा समाज प्रकृति से जुड़ा है और प्रकृति की रक्षा के लिए वचनवद्ध हैं। यह पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाता है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि करमा का पर्व प्रकृति और संस्कृति के प्रति आस्था और प्रेम का संदेश देता है। भाई की लंबी उम्र के लिए करम डाली की पूजा प्रकृति प्रेम का प्रतीक है वहीं रीझ रंग की परंपरा आदिवासी संस्कृति को जीवंत करता है। उन्होंने कहा कि भाषा और संस्कृति ही आदिवासी समाज की पहचान है। प्रकृति से प्रेम करने, संस्कृति सभ्यता को बचाए रखने की उन्होंने लोगों से अपील की।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी को सशक्त होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर दुमका जिले को विकास के पथ पर ले जाने के लिए हम सभी को कृत संकल्पित होना होगा। हम सभी को इस पर्व के अवसर पर यह संकल्प लेने की जरूरत है कि समाज के समग्र विकास के लिए हम सभी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। जिला प्रशासन समाज के विकास के लिए,दुमका जिले के विकास के लिए संकल्पित हैम हम निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं । समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना जिला प्रशासन का उद्देश्य है और सब के सहयोग से हम इस दिशा में कार्य करने में सफल होंगे।
No comments:
Post a Comment