Friday, 13 September 2019

दिनांक-11 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1486

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में यक्ष्मा विषयक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण में सहिया दीदियों को सुदीप कुमार सिंह-DPPMC,कुँवर मुर्मू-STLS,आनंद हांसदा -STS के द्वारा यक्ष्मा के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई:-
लक्षण-दो सप्ताह लगातार खाँसी होना,भूख कम लगना, वजन कम होना,शाम के समय बुखार आना आदि।
बचाव-यक्ष्मा रोगी अपना मुंह कपड़ा से ढक कर रखे, अत्र तत्र नही थूकें।
सभी यक्ष्मा रोगी को CBNAAT एवं HIV जाँच अवश्य कराए।
सभी यक्ष्मा रोगी (सरकारी और प्राइवेट) जो इलाजरत है ,उस रोगी को निक्षेय पोषण योजना के अंतर्गत 500/-की राशि प्रति माह पोषाहार के लिए बैंक खाते में दिया जा रहा है। सभी उपस्थित सहिया दीदी को बताया गया कि ये सब जानकारी ग्रामीण स्तर पर दे ताकि व्यापक प्रचार प्रसार हो सके तथा अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment