Wednesday, 4 September 2019

दिनांक-4 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1434

समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एवं अन्य योजनाओं से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की जानकारी लोगों को देते हुए उनका निबंधन कराया जाए ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में भी तेजी लाया जाए। सर्वर डाउन होने की स्थिति में चौपाल लगाकर लोगों का कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है। सभी योग्य लाभुकों को गोल्डन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर उपलब्ध कराया जाए। मिशन मोड में कार्य कर हम निर्धारित समय सीमा में हर एक योग्य लाभुक तक गोल्डन कार्ड पहुंचा सकते हैं। गांव-गांव पहुंचकर गोल्डन कार्ड बनाया जाए।
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से कहा कि कार्यालय पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं को दूर किया जाए। उन्हें अपनी शिकायत लेकर मुख्यालय तक नहीं पहुंच ना पड़े इसका ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की भी समीक्षा की एवं कई आवश्यक निदेश दिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पॉलीटिकल पार्टी के साथ बैठक कर जर्जर भवन को बदलने का प्रस्ताव बनाएं। एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को समर्पित करें।



No comments:

Post a Comment