Wednesday, 4 September 2019

दिनांक-4 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1435

मध्य विद्यालय करहल बिल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप केरकेटा एवं जिला साधन सेवी मनोज कुमार अंबेस्ट एवं समाजसेवी तरुण शाह उपस्थित थे l
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र द्वारा स्वागत संबोधन से किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा कृमि इसके लक्षण क्या-क्या हैं, यह क्यों होता है ,इसके दुष्परिणाम एवं इससे मुक्ति के उपायों की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गयी ।श्री अंबस्ट के द्वारा कृमि से बचाव की पूर्ण जानकारियां बच्चों को दी गई एवं हाथ धुलाई के महत्व को बताते हुए बच्चों से कहा गया की आप स्वच्छता के प्रति गंभीर रहकर कृमि से मुक्ति पा सकते हैं। तरुण शाह के द्वारा खुले में सोच को पूर्ण रूप से बंद करते हुए शौचालय के उपयोग पर प्रकाश डाला गया क्योंकि कृमि होने के लक्षणों में से खुले में शौच भी एक कारण है ।जिला कार्यक्रम सहायक पदाधिकारी श्री केरकेट्टा के द्वारा बच्चों को पूर्ण रूप से स्वस्थ और नीरोगी बनने की बात बताते हुए उन्हें स्वच्छता के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई । 
आज विद्यालय के 252 बच्चो ने एलबेन्डाजोल टेबलेट का सेवन किया ।
प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं अतिथियों द्वारा बच्चो एक एक कर दावा खिलाई गई ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश पासवान , रेखा कुमारी,अंजू पांडे, विभा कुमारी, सबीना सुहागिनी सोरेन ,सीमा कुमारी, चेतना झा, अनुप्रिया दुबे, उज्जवल कुमार, गौतम कुमार ,गौतम दे एवं विपिन कुमार सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



No comments:

Post a Comment