Wednesday, 4 September 2019

दिनांक-4 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1436

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किसान की हित के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना प्रारंभ किया गया है। यह योजना पूरे देश में दिनांक 9 अगस्त 2019 से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु वाले किसान लाभुक होंगे एवं जिसके पास 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि उपलब्ध होगी वह इस योजना के लाभुक होंगे। उन्हें 60 वर्ष की आयु के उपरांत ₹3000 प्रति माह पेंशन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना अंतर्गत लाभुक किसान से मासिक अंशदान के रूप में कम से कम ₹55 प्रतिमाह और अधिकतम ₹200 प्रति माह की दर से इस योजना में शामिल होने की आयु तक प्राप्त की जाएगी। इस योजना अंतर्गत दुमका जिले का लक्ष्य 11747 निर्धारित किया गया है ।
दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि दिनांक 5 सितंबर को सभी पंचायतों में अवस्थित प्रज्ञा केंद्रों कॉमन सर्विस सेंटर पर पंचायत स्तर पर कर्मी यथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत सेवक ,जनसेवक, किसान मित्र, बीटीएम ,एटीएम एवं अन्य संबंधित कर्मी 10:00 बजे पूर्वाहन प्रत्येक पंचायत से कम से कम 100 पात्र किसानों के साथ उपस्थित रहेंगे एवं उनके पंजीकरण कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

No comments:

Post a Comment