Friday 13 September 2019

दिनांक-13 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1502

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सह नोडल पदाधिकारी डिस्टिक एग्जीक्यूटिव कमिटी दुमका एवं उपायुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक, संथाल परगना प्रक्षेत्र, देवघर द्वारा मनोनीत श्री मनोज कुमार सिंह, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं श्री राजेश कुमार झा, तथा जिला प्रशासन दुमका द्वारा प्रतिनियुक्त अमीन श्री अंगद पाल के द्वारा अतिक्रमण भूमि का निरीक्षण कर मापी कार्य प्रारंभ किया गया।

महाप्रबंधक द्वारा सर्वश्री आधुनिक अक्षत उद्योग प्राइवेट लिमिटेड बाबूपुर दुमका के निदेशक श्री गोपाल कृष्ण मवंडिया तथा श्री मुरारी कृष्ण मवंडिया से उनके कारखाना स्थल पर संपर्क किया गया तथा उनसे एसपियाडा द्वारा आवंटित भूमि से संबंधित पत्र एवं नक्शा की मांग की गई। दोनों कागजात उपलब्ध होने के पश्चात अतिक्रमण स्थल की जांच की गई। उनके द्वारा जानकारी दिया गया कि पूर्व के मालिक द्वारा हमें उसी स्थिति में स्वमित्व मिला है इसलिए अतिक्रमण भूमि स्थाई रूप से उन्हें हस्तांतरित कर दिया जाए ताकि उन्हें कारखाना चलाने में कोई असुविधा ना हो। जबकि सर्व श्री दुमका फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री मनोज कुमार अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि हमें एसपियाडा से जो नक्शा के साथ स्वमित्व दिया गया है उसके अनुरुप कब्जा दिलायी जाए। उसके अनुसार एसपियाडा द्वारा उक्त जमीन का कई बार मापी कराकर मामले को लंबित रखा जा रहा है जबकि स्वयं एसपियाडा द्वारा अतिक्रमण स्वीकार करने से संबंधित पत्र दिया गया है।

वर्तमान मैं नापी कार्य जारी है जो अगले एक दो दिनों तक चलने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment