दिनांक-08 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1464
इन्डोर स्टेडियम दुमका में अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम प्रधानों और संथाल समाज के परम्परागत लेखा होड़ यानी मांझी जोगमांझी नायकी कुडुमनायकी पराणिक तथा गुड़ीतों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं और कृषकों की आय सृजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा दी गई।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार ने सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया और कहा कि आप सभी इसका लाभ लेकर स्वालंबी बने। साथ ही उनहोंने कहा कि अपने आस- पास के लोगों को भी जागरूक करें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सहिया रुत किस्कू द्वारा केन्द्र सरकार से संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक चिकित्सा सुविधा, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, उज्ज्वला गैस योजना ,स्वच्छ भारत के तहत् स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर आत्मा का परियोजना निदेशक देवेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार की कृषकों को दोगुणी आय वृद्धि योजना के तहत श्रीविधि योजना के तहत धान की खेती, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना,प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से सम्बन्धित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के जिला उद्योग पदाधिकारी दुमका ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार हेतू ऋण उपलब्ध कराने से सम्बन्धित प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी दुमका सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गाँव का पानी गाँव में, खेत का पानी खेत में संरक्षण से सम्बन्धित जलावभाव से निदान पर जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उन्नत प्रौद्योगिकी, सब्जी की खेती, वर्मी कम्पोस्ट, कम या अल्प मात्रा पानी से अच्छी उपज वाली फसल की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ,अजित कुमार मिश्र , इंग्लिश लाल मरांडी, भीम सौरेन, रूसोराम बाहर की, विभूति भूषण यादव, धन्नजय मांझी, देवी हाँसदा, मीरू बास्की, प्रमंडलीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार मिश्र इत्यादि हजारों ग्राम प्रधान, गुढ़ैत, प्राणिक, उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment