Sunday 15 August 2021

दुमका 12 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 971

 दुमका 12 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 971


आज गुरुवार को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद में दुमका जिला के सभी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव पंचायत की सखी मंडल की दीदी विडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुई और पूरे देश में चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े विभिन्न राज्यों के एसएचजी की दीदियों के द्वारा अपना  अनुभव सांझा किया गया। समूह से जुड़े दीदीयों को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा काफी  सराहना किया गया। साथ ही सरकार के द्वारा दिए जा रहे विभन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12.30 बजे दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं-सहायता समूहों ( SHG ) की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की सफलता की कहानी का संक्षिप्त विवरण और कम व छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर एक पुस्तिका भी जारी किया गया ।

कोरोना महामारी के संकट काल में भी महिलाओं ने मास्क- सैनिटाइजर बनाने से लेकर सामूहिक किचन के जरिए जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है।

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए देश में पिछले कुछ वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं। इन्हीं में से एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत मिशन का हिस्सा बनाना है।

उन्होंने ये भी बताया कि, इस मौके पर सहायता राशि भी जारी की जाएगी। इससे इन समूहों के काम को और तेजी मिलेगी।

पीएम मोदी चार लाख स्वयं-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपए की नई सहायता राशि भी जारी करेंगे। इसके अलावा वे पीएमएफएमई के तहत आने वाले 7,500 स्वयं-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी करेंगे।  

पीएम ने आजीविका मिशन के तहत  संचालित महिला उद्यमियों के साथ बातचीत की। जिन्होनें जैविक खाद, जैविक कीटनाशक, डेयरी, बेकरी, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्षेत्र में   सराह्निनीय कार्य  करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया है।  उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए एवं उनके द्वारा सफल उद्यम स्थापित करनें के लिए बधाई दी। पीएम नें एसएचजी सदस्यों को अमूल जैसे सुस्थापित विकास व्यवसाय मॉडल में एक्सपोजर विजिट के लिए प्रोत्साहित किया  । 

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment