दुमका 18 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -997
सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में उपायुक्त -सह- वरीय पदाधिकारी,दुमका प्रखण्ड द्वारा प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया।
समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्रा आवास (ग्रामीण) और इन्दिरा आवास योजना का विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया और यह निदेश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर आवासों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बाल विकास परियोजना कार्यालय अन्तर्गत मोडल आंगनबाड़ी केन्द्र, निजी भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का समीक्षा किया गया। साथ में जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय और पानी की सुविधा नहीं है, वहॉ 15वीं वित्त आयोग मद से शौचालय बनाने की व्यवस्था और पानी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। सदर अंचल, दुमका अन्तर्गत प्रधान और उनके एसोसियेट के रिक्त पदों के विषय में समीक्षा किया गया तथा 30 अगस्त 2021 तक सभी रिक्त पदों पर बहाली सुनिश्चित कर लेने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त कोविड-19 वेक्सिनेशन के बाकी द्वितीय डोज का विस्तृत समीक्षा किया गया और सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया, पी0डी0एस0 डीलर, स्वंय सहायता समूह, राजस्व कर्मचारी आदि को यह निदेश दिया गया कि जिन लाभुकों का द्वितीय डोज बाकी है, उनको अविलम्ब चिन्हित कर वेक्सिनेशन सेन्टर पर वेक्सिन दिलाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर, अंचल अधिकारी, दुमका सदर, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका सदर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका सदर, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, सभी जनसेवक, बी0पी0ओ0 (मनरेगा), सभी रोजगार सेवक और प्रखण्ड कार्यालय, दुमका में कार्यरत सभी कर्मी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment