Monday, 30 August 2021

दिनांक- 26 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1048

 दिनांक- 26 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1048


■ पंचायत स्तरीय युवा मोबिलाइजेशन शिविर का हुआ आयोजन 

=========================== 

भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल ग्रामीण योजना,ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है।यह योजना 25 सितंबर 2014 में शुरू किया गया था।केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीब ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा स्किल देने के बाद निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर के वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराना है।सरकार का लक्ष्य DDU-GKY से 5.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण युवाओं को कुशल बनाने और उसके बाद रोजगार उपलब्ध कराना है।ग्रामीण इलाके में 15-35 साल के युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप प्रशिक्षण दी जाती है।DDU-GKY के जरिये सरकार इन युवाओं में कुशलता विकसित कर रोजगार या स्वरोजगार के स्थायी विकल्प उपलब्ध कराना चाहती है। 


भुरकुंडा आजीविका महिला संकुल संगठन एवं बड़तल्ली आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा जिला प्रबंधक एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में भुरकुंडा पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय युवा मोबिलाइजेशन एवं पंजीकरण हेतु विशेष शिविर लगाया गया।जिसमें विभिन्न प्रकार का ट्रेड हेतु चयन किया गया। 


MBD कार्य के लिए 59 युवा, सेब एजुकेटेड के लिए कुल - 14 युवा,युथ कार्य हेतु कुल - 36 कुवैत कर के लिए कुल - 10 युवा एवं स्वरोजगार हेतु कुल 119 युवा का पंजीकरण किया गया साथ ही जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जल्द ही इन सभी युवाओं का प्रशिक्षण का प्रबंध किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षित करके रोजगार से जोड़ा जाएगा।

####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment