दुमका 20 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1008
सद्भावना दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने ली प्रतिज्ञा...
समाहरणालय सभागार में सद्भावना दिवस का आयोजन उपायुक्त की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भदेवभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की बात कही गई।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती को पूरे राष्ट में प्रति वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के लिए उनके विजन और समाज की बेहतरी के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment