दिनांक- 21 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1014
उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मी उनके परिवार के सदस्य और विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना से जुड़े लाभुक को ससमय कोविड-19 का दोनों डोज़ लग जाय इसे सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसका समुचित प्रचार प्रसार करें उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान लोगों को मोबिलाइज करने का कार्य किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग बिना डरे वैक्सीन लें। उपायुक्त ने कहा कि गर्भवती,धात्री तथा किसी अन्य बीमारी से ग्रसित महिलाएं भी कोविड-19 का टीका ले सकती हैं।यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र जो प्राइवेट बिल्डिंग में चल रहे हैं उन्हें यथा संभव सरकारी भवनों में शिफ्ट किया जाय। जहां सरकारी भवन बनने में अभी देरी है तथा निजी भवन में चलाया जा रहा है,वैसे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाय कि कमरा बच्चों की बैठने की क्षमता के अनुरूप हो।साथ ही उक्त निजी भवन का कमरा बेहतर स्थिति में रहे।कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, शुद्ध पेयजल,बिजली कनेक्शन की व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित किया जाए। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां अब तक बिजली की इंटरनल वायरिंग नहीं है वहां इंटरनल वायरिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाय।15 वें वित्त आयोग की राशि से इस कार्य को किया जा सकता है।कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के खेलने के लिए उपलब्ध सामान का उपयोग हो।बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए आंगनबाड़ी केंद्र कार्य करे।आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चे सिर्फ समय व्यतीत नहीं करें।आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चे ज्ञान अर्जित कर घर जाएं।आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर उनका ज्ञान वर्धन हो। आंगनबाड़ी केंद्रों में जो भी गतिविधियां बच्चों को कराई जानी है वह नियमित हो इसे सुनिश्चित करें।सभी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें।
इस दौरान उन्होंने सेविका सहायिका के रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। जानकारी दी गई कि 2060 में 2027 कार्यरत हैं। पोषण सखी के 33 रिक्त पद हैं। 1113 आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन में संचालित किए जा रहे हैं जबकि 814 निजी भवनों में संचालित है।पंचायत भवन में कुल 11 आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा हैं।बताया गया कि 179 जर्जर भवन हैं। उपायुक्त ने कहा कि सभी जर्जर भवन का प्रखंडवार सूची तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का कार्य शुरू किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना,मातृत्व योजना,कन्यादान योजना का लाभ योग्य लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) की प्रॉपर मोनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।साथ ही मोनिटरिंग हेतु एप भी बनाया जा रहा है।वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) के दौरान हीमोग्लोबिन की जांच अवश्य हो।किशोर अवस्था की बच्चियों का भी इस दौरान हिमोग्लोबिन की जांच की जाय। टीएचआर का वितरण प्रतिमाह हो,इसे सुनिश्चित करें।टीएचआर का वितरण निर्धारित क्वालिटी और क्वांटिटी के अनुरूप रहे।इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
####
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment