Friday, 20 August 2021

दुमका 19 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1002

 दुमका 19 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1002


छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेगा सैनिटरी नैपकिन्स... 


उपायुक्त के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक ,आई.टी.डी.ए की अध्यक्षता में कल्याण विभागीय समीक्षा बैठक  में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ी जाति उच्च विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन्स उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया एवं विद्यालय के साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चत करने का निदेश दिया गया कि विद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं के लिये मास्क का प्रबंध किया जाए साथ ही विद्यालयों को सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाए । सभी विद्यालयों के शौचालयों को साफ - सुथरा रखने का निदेश उपस्थित सभी प्राचार्य को दिया गया। विद्यालयों के शौचालय की टंकी को साफ करवाने हेतु कार्यपलाक पदाधिकारी , नगर पर्षद , दुमका से वार्ता कर साफ कराया जायेगा। परियोजना निदेशक , आईटीडीए द्वारा सभी प्राचार्य को विद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के बीमार होने की स्थिति में उन पर चिकित्सीय कारणों से व्यय की गई राशि की प्रतिपूर्ति करने का निदेश दिया गया ताकि छात्र / छात्राओं को अपने ईलाज में कोई व्यय नहीं करना पड़े। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका एवं जिले के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग , कल्याण विभाग आवासीय विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment