Friday, 20 August 2021

दुमका 19 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1003

 दुमका 19 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1003


उप विकास आयुक्त ने की जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक...


समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लीं।

बैठक में आधार सीडिंग,अन्नपूर्णा योजना, क्षेत्र भ्रमण, डाकिया योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने आधार सीडिंग की समीक्षा कर अभिलंब शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए एवं प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों को राशन मिले इसे सुनिश्चित करें।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ससमय खाद्यान्न उठाव एवं वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर निर्देशित किया। उप विकास आयुक्त ने पीटीजी परिवारों को डाकिया योजना के तहत दी जाने वाली राशन प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया। पीटीजी परिवारों के बीच राशन कार्ड वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने अन्नपूर्णा योजना के तहत वितरण से संबंधित सूची अभिलंब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका, शिकारीपाड़ा एवं काठीकुंड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 


राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की समीक्षा करते हुए विकास आयुक्त ने जिन लाभुकों द्वारा 6 माह में एक बार भी राशन का उठाव नहीं किया गया है उनकी स्थानीय जांच करते हुए राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने निरस्त किए गए राशन कार्ड का लाभ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे योग्य  लोगों को देने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों में नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने, जन वितरण दुकान को ससमय खोलने एवं मानक के अनुसार लाभुकों को राशन वितरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 


बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment