Saturday, 21 August 2021

दुमका 20 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1010

 दुमका 20 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1010


उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे लोग जिनका कोविड 19 का दूसरा डोज बाकी है और अभी तक उनके द्वारा नहीं लिया गय है, उनके लिए इन शिविरों का आयोजन किया गया। प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत भवन बेहराबॉक, कोदोखिचा म० वि० बेहराबॉक, खैरबनी म०वि० रामपुर, रानीबहाल पंचायत भवन, बागनल म०वि० पारशिमला, जामदली म०वि० केशियाबहाल, म०वि० मुखराली, हरिपुर आदि जगहों पर पूर्व में काफी संख्या में लोग कोविड 19 का प्रथम डोज लिया गया था, लेकिन उन लोगों द्वारा अभी तक कोविड-19 का दूसरा डोज नहीं लिया गया। उपायुक्त महोदय, दुमका के निदेशानुसार ऐसे लोग जिनका दूसरा डोज लेना बाकी है, का लिस्ट तैयार कर पंचायत सचिव रोजगार सेवक, T आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया तथा जे०एस०एल०पी०एस० को उपलब्ध कराया गया और निदेश दिया गया कि सभी लोगों के घर-घर जाकर चिन्हित करते हुए टीकाकरण केन्द्र पर लेकर आये और उनको दूसरा डोज दिलाने में सहयोग करें।


सदर प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों के टीकाकरण शिविरों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री राजेश कुमार सिन्हा और प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ मो० जावेश के द्वारा निरीक्षण किया गया ।


सभी लोगों के सहयोग से पंचायत भवन बेहराबॉक में 81, कोदोखिचा म० वि० बेहराबॉक में 60, खैरबनी म0वि0 रामपुर में 50, रानीबहाल पंचायत भवन में 50, बागनल म०वि० पारशिमला में 54, जामदली म०वि० केशियाबहाल में 50, म0वि0 मुखराली हरिपुर में 50 लोगों के द्वारा कोविड-19 का दूसरा डोज लिया गया। कुल मिलाकर 1033 लोगों के द्वारा कोविड- 19 का वैक्सिन आज लिया गया जिसमें 955 लोगो के दूसरा कोविड-19 का दूसरा डोज लिया और 78 लोगों के द्वारा प्रथम डोज लिया गया। कोविड-19 का दूसरा डोज देने के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन अर्थात दिनांक 21.08.2021 को भी किया गया है।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment