Monday, 30 August 2021

दुमका 22 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1022

 दुमका 22 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1022


उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत आज दिनांक 22.08.2021 को विभिन्न पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे लोग जिनका कोविड-19 का दूसरा डोज बाकी है और अभी तक उनके द्वारा नहीं लिया गया है, उनके लिए इन शिविरों का आयोजन किया गया। प्रखण्ड अन्तर्गत कैराबनी पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र धरमपुर, गादीकौरेया पंचायत में पंचायत भवन गादीकौरेया, घासीपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र शहरघाटी एवं मध्य विद्यालय घसीपुर, मुड़भंगा पंचायत में पंचायत भवन मुड़भंगा, बड़तल्ली पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र बड़तल्ली, गोलपुर पंचायत में प्रा0 वि0 दिग्घी, केशियाबहाल पंचायत में मध्य विद्यालय जामदली, राजबॉध पंचायत में पंचायत भवन राजबॉध और आंगनबाड़ी केन्द्र मधुवाडीह, भुरकुण्डा पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र कारीकादर एवं मालभण्डारो पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र बाघापाथर में पूर्व में काफी संख्या में लोग कोविड-19 का प्रथम डोज लिया गया था, लेकिन उन लोगों द्वारा अभी तक कोविड-19 का दूसरा डोज नहीं लिया गया। उपायुक्त के निदेशानुसार ऐसे लोग जिनका दूसरा डोज लेना बाकी है, का लिस्ट तैयार कर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया तथा जेएसएलपीएस को उपलब्ध कराया गया और निदेश दिया गया कि सभी लोगों के घर-घर जाकर चिन्हित करते हुए टीकाकरण केन्द्र पर लेकर आये और उनको दूसरा डोज दिलाने में सहयोग करें। 

सदर प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों गोलपुर, घासीपुर, बड़तल्ली, राजबॉध एवं गादीकौरेया के टीकाकरण शिविरों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ मो0 जावेद द्वारा निरीक्षण किया गया। 

सभी लोगों के सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्र धरमपुर में 84, आंगनबाड़ी केन्द्र कारीकादर में 70, आंगनबाड़ी केन्द्र बाघापाथर में 45, प्रा0 वि0 दिग्घी में 42, पंचायत भवन मुड़भंगा में 42, पंचायत भवन गादीकौरेया में 38 लोगों के द्वारा कोविड-19 का दूसरा डोज लिया गया। कुल मिलाकर 1118 लोगों के द्वारा कोविड-19 का वैक्सिन आज लिया गया, जिसमें से 496 लोगो के द्वारा कोविड-19 का दूसरा डोज लिया और 622 लोगों के द्वारा प्रथम डोज लिया गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment