Monday, 30 August 2021

दुमका 23 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1028

 दुमका 23 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1028


पंचायत स्तरीय युवा मोबिलाइजेसन कैंप, ब्लॉक-सरैयाहाट।

आज सोमवार को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जे0एस0एल0पी0एस के सौजन्य से DDU-GKY अन्तर्गत एक दिवसीय युवा मोबालाईजेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के चरकापाथर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय, सरैयाहाट में किया गया। जिसमें  04 PIA सेफ एजुकेट, एम बी डी, क्वेस एवं डवेथ ने भाग लिया। इस शिविर में स्थानीय स्तर पर कुल 241 युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया है। जिसमें safe educate ने 17, MBD- 98 क्वेस ने-46, डवेथ- 80( र्नसिह) प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया। जिन्हें आगामी समय में इनके पंसद के आधार पर विभिन्न तरह के ट्रेड, जैसे- सिलाई लाजिस्टिक, वेयरहाउस,नर्सिंग आदि विषयों के साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण कराया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण एवं रहना-खाना पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा। इस कार्यक्रम में जिला से जे0एस0एल0पी0एस की ओर से जिला प्रबंधक - कौशल-भोलानाथ गुप्ता, जिला समन्वयक-नितेश कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक- मिनाती सिंग, YP- मनसुख गुड़िया, 0 आर0 पी0 - बिट्टू, पिंटु, विवेकानंद, संगिता, रिंकी, मनोज एवं अन्य सखी मंडल के केडर उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment