Monday, 30 August 2021

दिनांक- 25 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1038

 दिनांक- 25 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1038


उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा सदर प्रखण्ड सभागार में सभी पंचायत सचिव के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मतदाता सूची विखण्डीकरण से संबंधित कार्यो की समीक्षा किया गया। विदित है कि पंचायत चुनाव से संबंधित विखण्डीकरण का कार्य प्रखण्ड स्तर पर दिनांक 6 सितम्बर 2021 तक पूर्ण किया जाना है। जिसका कार्य चल रहा है। सदर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायतों के 326 वार्ड के मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए आधार पत्रक तैयार किया जाना है। समीक्षा बैठक में सभी पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि अभी तक 161 वार्डो के मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है और शेष कार्य अगले एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा। सभी पंचायत सचिव को यह निदेश दिया गया है कि मतदाता सूची के विखण्डीकरण का कार्य सही तरीके से, पारदर्शी तरीके से तथा त्रुटिहीन करें। 

इसके अतिरिक्त सभी पंचायत सचिवों से वर्ष 2016 से वर्ष 2019 अर्थात प्रथम फेज के लंबित प्रधानमंत्री आवास का भी समीक्षा किया गया। सभी पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि लगभग 50 आवासों में कार्य पुनः शुरू हो गया जो अगले महीने पूर्ण हो जायेगा तथा 33 ऐसे मृत लाभुक है जिनका कोई उत्तराधिकारी या आश्रित नहीं है, इनके संबंध में ग्राम सभा आयोजन कर एक विस्तृत प्रतिवेदन जल्द ही समर्पित कर दिया जायेगा। सभी पंचायत सचिव को वित्तीय वर्ष 2021-22 के आवास प्लस योजना के लिए जल्द से जल्द लाभुकों का दस्तावेज कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदे दिया गया है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment