Wednesday 18 August 2021

दुमका 18 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 994

 दुमका 18 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 994


दुमका जिला को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने दुमका में स्थित ए टीम ग्राउंड एवं आर्चरी स्टेडियम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मैदान में साफ सफाई व जमीन समतलीकरण कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एटीएम ग्राउंड क्रिकेट खेलने के लिए दुमका जिला में  बेहतर मैदान है। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मैदान को क्रिकेट खेलने के अनुरूप विकसित किया जाए। इसी क्रम में उन्होंने मैदान में अंदर आने एवं बाहर जाने के साथ-साथ लाइटिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। कहा खेल के क्षेत्र में दुमका जिला को आगे बढ़ाने हेतु खेल मैदान का परिपूर्ण होना बहुत जरूरी है। 


इसके उपरांत उपायुक्त ने आर्चरी स्टेडियम दुमका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेडियम में उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा लिया।  मैदान में  साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए इसे खेल के लिये उपयुक्त बनाने का निदेश दिया । व्यवस्थित तरीके से  पेयजल, खिलाड़ियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया।

उपायुक्त ने खिलाड़ियों के व्यायाम करने के उद्देश्य से क्षेत्र चिन्हित कर  समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निदेश दिया ।जिससे कि जिले को खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सके ।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment