Monday 30 August 2021

दुमका 21 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1017

 दुमका 21 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1017


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा बीपीओ मनरेगा, सभी रोजगार सेवक, सभी कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के साथ किया गया। विदित हो कि सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 18 पंचायतों मेंं 108 एकड़ भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना का कार्य किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि कुल 12096 गढ्ढा खोदने का लक्ष्य था, जो पूर्व में ही पूर्ण हो चुका है। अभी गढ्ढा भराई का कार्य चल रहा है, जिसमें से 55 प्रतिशत गढ्ढा भराई का कार्य पूरा हो चुका है। शेष 45 प्रतिशत गढ्ढा भराई का कार्य चल रहा है, जिसके लिए सभी रोजगार सेवक को दिनांक 23.08.2021 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त बागवानी योजना का लाईफ फेसिंग भी दिनांक 23.08.2021 तक करा लेने का निदेश दिया। साथ ही बागवानी योजना के लिए ट्रेंच कटिंग का कार्य शत्प्रतिशत अविलम्ब पूरा करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त बागवानी योजना के लिए बागवानी सखी मित्रा का चयन कर सोमवार तक सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि जेएसएलपीएस के माध्यम से सभी बागवानी सखी मित्रों को बागवानी से संबंधित प्रशिक्षण ससमय दिया जा सके। 

इसके अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा हरिपुर पंचायत में वर्ष 2016 से 2019 के बीच लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया। संबंधित लाभुकों से बातचीत कर स्थानीय ग्रामीण के माध्यम से आवास पूर्ण कराने के लिए निर्णय लिया गया और यह निदेश दिया गया कि हर हाल में लंबित आवासों को 30 सितम्बर 2021 के पूर्व तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।    

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment