Wednesday, 18 August 2021

दुमका 16 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 988

 दुमका 16 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 988


प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सदर प्रखण्ड अन्तर्गत सभागार में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक के लंबित प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) और इंदिरा आवास की समीक्षा सभी पंचायत के स्वंयसेवकों के साथ किया गया । प्रखण्ड अन्तर्गत 22 पंचायतों में कुल 156 प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) लंबित है। पंचायतवार सभी स्वंयसेवकों से लंबित आवासों का समीक्षा किया गया ।


विदित हो कि उप विकास आयुक्त, दुमका के निदेशानुसार सभी पंचायतों के लंबित आवासों का सर्वेक्षण टीम बनाकर किया गया है। सर्वेक्षण के दौरान कई लाभुक मृत पाए गये, जिनका कोई आश्रित नहीं है और कुछ स्थाई रूप से दूसरे जगह पर निवास कर रहे है। समीक्षा बैठक में स्वंयसेवकों द्वारा बताया गया कि अभी तक लंबित आवासों में से 40 आवासों में कार्य प्रारंभ हो गया है और शेष लंबित आवास भी अगले एक सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगा।


सभी स्वंय सेवकों को शख्त निदेश दिया गया है कि सभी लंबित आवासों को 30 सितम्बर 2021 तक पूर्ण कर लेना है ।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment