Monday, 30 August 2021

दुमका 21 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1019

 दुमका 21 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1019


 शिविर लगाकर बेरोजगार युवक युवतियों से रोज़गार हेतु लिया आवेदन

दुमका सदर प्रखण्ड अन्तर्गत 21 अगस्त 2021 को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जे0एस0एल0पी0एस के सौजन्य से प्रखण्ड अन्तर्गत आसनसोल पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय युवा मोबिलाइजेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन दुमका के आसनसोल पंचायत भवन में किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत (DDU-GKY) 04 PIA सेफ एजुकेट, एम बी डी, द्वेथ  एवं RSETI ने भाग लिया। इस शिविर में स्थानीय स्तर पर कुल 116 युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया है एवं साथ ही कुल =168 सखी मंडल की सदस्यों ने आचार पापड़ आदि निर्माण कार्य हेतु प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जिन्हें आगामी समय में इनके पंसद के आधार पर विभिन्न तरह के ट्रेड, जैसे- सिलाई लाजिस्टिक वेयरहाउस,नर्सिंग इसके साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण कराया जाएगा।ज्ञात हो कि प्रशिक्षण एवं रहना-खाना पूर्ण रूप से निःशुल्क होता है।इस कार्यक्रम में जिला से जे0एस0एल0पी0एस की ओर से जिला प्रबंधक - कौशल, जिला समन्वयक.. प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, दुमका सदर, यंग पोफेशनल, कलस्टर कोऑर्डिनेटर जे0 आर0 पी0 एवं अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment