Wednesday 18 August 2021

दुमका 17 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -991

 दुमका 17 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -991


दुमका सदर प्रखण्ड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सभी बी0एल0ओ0 एवं सभी बी0एल0ओ0 पर्यवेक्षकों के साथ निर्वाचन से संबंधित बैठक किया गया। उपायुक्त के निदेशानुसार उपस्थित सभी बी0एल0ओ0 और बी0एल0ओं पर्यवेक्षकों को यह निदेश दिया गया कि दिनांक 01.01.2022 को अर्हता की तिथि मानते हुए मतदाता सूची का ‘‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022’’ का कार्य दिनांक 01 नवम्बर 2021 से प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए दिनांक 31 अक्टूबर 2021 तक अपने-अपने क्षेत्रा अन्तर्गत 18 वर्ष आयु या उससे अधिक के छुटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गरुड़ एप्प के माध्यम से जोड़ने, सबसे कम मतदान वाले मतदान केन्द्र को चिन्हित करने, सबसे अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने, मृत/ दोबारा प्रविष्टि/ स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नियमानुसार विलोपित करने, डीएसई मतदाताओं का जाँच कर अविलम्ब निष्पादन करने, 01.01.2022 के भावी मतदाताओं को फील्ड वेरिफिकेशन कर चिन्हित करने, ब्लैक एण्ड व्वाईट फोटो के स्थान पर रंगीन फोटो प्रपत्रा-8 के माध्यम से अपडेट किया जाना है, मृत मतदाता को छोड़कर संबंधित मतदाता को नोटिस के माध्यम से सूचना दिया जाना है, अनुभागों का गठन, मतदान केन्द्रों का व्यवस्थीकरण, एसएसआर. 2021  और सतत अद्यतनीकरण 2021 में सबसे कम संख्या में प्रपत्रा जेनरेशन करने वाले बी0एल0ओ0 अधिक से अधिक फार्म भरने का निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका से प्राप्त बी0एल0ओ0 किट भी वितरण किया गया। उक्त बैठक में महिला प्रसार पदाधिकारी, दुमका सदर, संबंधित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment