दुमका 19 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1004
झारखंड राज्य फसल योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक...
समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।
बैठक में सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिला स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष उपायुक्त एवं अपर समाहर्ता, सदस्य जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष अंचल अधिकारी होंगे एवं पंचायत स्तरीय संबंध में समिति का गठन किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अधिसूचित कमेटी में तीनों स्तर के सदस्यों का पदनाम से गठित करते हुए प्रस्ताव को उपायुक्त दुमका को संचिका अनुमोदनार्थ हेतु उपस्थापित करेंगे।
बैठक में बताया गया कि कृषकों के निबंधन हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर जमीन संबंधी विवरण, पारिवारिक सूची, आधार कार्ड आदि अपलोड किया जाना है वर्तमान में पोर्टल सक्रिय नहीं है इस संबंध में अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि यह समय प्रचार-प्रसार एवं किसानों को जागरूक करने का है साथ ही जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिले में फसल राहत योजना नियंत्रण कक्ष गठित किया जाएगा ताकि दैनिक प्रतिवेदन का संकलन किया जा सके।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment