Monday 30 August 2021

दिनांक- 25 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1037

 दिनांक- 25 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1037


उपायुक्त के निदेशानुसार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत केशियाबहाल पंचायत के बालाबहाल और तुलारायडीह गॉव, कैराबनी पंचायत के नवाडीह, आसना, आसनबनी गॉव,  मालभण्डारो पंचायत के बाघापाथर और पत्थरगढ़ा गॉव और गादीकौरेया पंचायत के बरई गॉव में बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत कुल 42 बागवानी योजनाओं का निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण किया गया। इन सभी योजनाओं में ट्रेंच कटिंग, गढ्ढा भराई और घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है। बागवानी योजना के लिए पौधों की आपूर्ति प्रारंभ हो गया है। सभी संबंधित रोजगार सेवक को यह निदेश दिया गया है कि दिनांक 28 अगस्त 2021 तक सभी योजनाओं में घेराबंदी और गढ्ढा भराई का कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है ताकि पौधा लगाने के उपरान्त पौधा सुरक्षित रह सके। साथ ही सभी रोजगार सेवक को यह भी निदेश दिया गया कि प्रत्येक योजना में सूचना बोर्ड, फर्स्ट एड बॉक्स, पीने के पानी की सूविधा और छायादार शेड भी अविलम्ब लगाने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, दुमका, सहायक अभियंता, मनरेगा और संबंधित कनीय अभियंता भी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment